RBI BankHolidays List: अगर आपको फरवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो हॉलिडे कैलेंडर देखकर पहले से ही अपनी योजना बना लें। इस बार फरवरी का महीना भी 29 दिन का है. हालांकि छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग और एटीएम संबंधी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.
Bank Holidays in February 2024: साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में अलग-अलग जोन में बैंक 16 दिन बंद रहे। इनमें से ज्यादातर की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. बाकी छुट्टियां 31 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी. अगले महीने फरवरी में भी कई छुट्टियां रहने वाली हैं. फरवरी महीने में अलग-अलग जोन में बैंकों की कुल 11 दिन छुट्टियां रहेंगी। अगर आपको फरवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो हॉलिडे कैलेंडर देखकर पहले से ही अपनी योजना बना लें। इस बार फरवरी का महीना भी 29 दिन का है. हालांकि छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग और एटीएम संबंधी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.
फरवरी 2024 में बैंक अवकाश-(Bank Holidays in February 2024)
- 4 फरवरी 2024- महीने का पहला रविवार होने के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
- 10 फरवरी 2024- महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 11 फरवरी 2024- दूसरे रविवार को भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 15 फरवरी 2024- इस दिन लुईस-नागाई-नी के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 18 फरवरी 2024: यह महीने का तीसरा रविवार है. रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 20 फरवरी 2024: राज्य दिवस होने के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 24 फरवरी 2024: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 25 फरवरी 2024: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
- 26 फरवरी 2024: इस दिन न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
बैंक छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाकर भी सूची देख सकते हैं। बैंक की छुट्टियों के दिन आप अपना काम घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग/नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।