Bank fixed deposits: आज हम आपको कई ऐसे बैंक के फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposits) के बारे में बताएंगे जहां आपको 9 फीसदी तक ब्याज मिल जाएगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा देते हैं.
स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 8 से 8.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. तो आप भी निवेश से पहले सभी बैंकों के ब्याज की दर चेक कर लें. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक तक कई का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
Jana Small Finance Bank
Jana Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 8.50% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 365 दिन में mature होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 8.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. एफडी दरें 2 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें:- Bihar Job Fair: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 21 फरवरी को यहाँ लग रहा रोजगार मेला
Suryoday Small Finance Bank
Suryoday Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.65% तक एफडी पर ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 साल और 2 दिन में mature होने वाली एफडी पर 8.65% की दर से ब्याज मिल रहा है.
AU Small Finance Bank
AU Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.75% से 8% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 18 महीने में mature होने वाली एफडी पर 8% की रिकॉर्ड दर से ब्याज मिलता ह. दरें 24 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं.
Equitas Small Finance Bank
Equitas Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की जमा अवधि के लिए 3.5% से 8.50% तक ब्याज की सुविधा देता है. इसके अलावा बैंक 444 दिन में mature होने वाली एफडी पर 8.50% की दर से रिकॉर्ड ब्याज दे रहा है. यह दरें 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं.
ESAF Small Finance Bank
ESAF Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.25% तक एफडी पर ब्याज प्रदान करता है. दो साल से तीन साल से कम अवधि के बीच mature होने वाली एफडी पर 8.25% का रिकॉर्ड ब्याज मिल रहा है. ये FD ब्याज दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.
Fincare Small Finance Bank
Fincare Small Finance Bank सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3% से 8.61% तक की FD ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 750 दिनों में mature होने वाली FD पर बैंक सबसे ज्यादा 8.61% ब्याज दे रहा है. यह दरें 28 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं.
सम्बंधित ख़बरें:-
- Tax Savings: अब सीनियर सिटीजन्स को टैक्स बचाने का मिल गया बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे..!
- NIA Recruitment 2024: एनआईए में Govt Job पाने का अच्छा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
- Xiaomi 14 Ultra इस तारीख को होगा लांच, कई खास फीचर्स पहले ही हो गए लीक