भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट रिजर्वेशन के नए नियम लागू कर दिया है। नए नियम के अनुसार अब यात्री 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं। अक्टूबर में इसका टेन्योर 120 दिन था। भारतीय रेलवे ने बताया कि नए नियम का लाभ यात्रियों के साथ रेलवे को भी होगा। हम आपको इस आर्टिकल में नए नियम के बारे में विस्तार से बताएंगे।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एडवांस रिजर्वेशन के नियमों (Advance Ticket Booking Rule) में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकते थे। इससे पहले इसका समय 120 दिन यानी चार महीने था। भारतीय रेलवे ने कहा कि इसका लाभ रेलवे के साथ यात्रियों को भी होगा। हम आपको रेलवे के नए नियम (Indian Railway New Rule) के बारे में बताएंगे।
भारतीय रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन नियमों को कई बार बदला है। समय और यात्रियों के हित में रेलवे ने कई बार यह फैसला लिया है। नीचे दी गई इमेज में हमने बताया है कि एडवांस रिजर्वेशन के नियम में कब-कब बदलाव हुआ है।
कम होगी धोखाधड़ी
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि कई यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक कर लेते हैं पर बाद में इसे कैंसिल करवा लेते हैं। वहीं, कई लोग टिकट ब्लॉक करके धोखाधड़ी भी करते हैं। इन दोनों प्रमुख बातों के कारण रेलवे ने नियम में बदलाव किया है।
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पाया जाएगा की 21 फीसदी टिकट कैंसिल हो जाती है और 4 से 5 फीसदी यात्री यात्रा ही नहीं करते है। ऐसे में उन यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है जो उसके अधिकार में हैं। रेलवे ने नए नियम की गाइडलाइन सभी स्टेशन और टिकट काउंटर पर भेज दी है।
रेलवे ने साफ कहा कि जिन यात्रियों ने 120 दिन पहले ट्रेन टिकट बुक किया है, उनपर कोई असर नहीं होगा। वह उस टिकट पर आराम से यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, यह नियम 1 नवंबर से लागू हुआ है। 31 अक्टूबर तक एडवांस टिकट बुकिंग का समय 120 दिन ही था।
हालांकि, भारतीय रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार “Taj Express” और “Gomti Express” ट्रेन के टिकट बुकिंग नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
स्पेशल ट्रेन चलाने में होगी मदद
रेल अधिकारियों ने कहा कि नए नियम के लागू हो जाने के बाद रेलने स्पेशल ट्रेनों की प्लानिंग सही से कर पाएगा। इस नियम से रेलवे यात्रियों की संख्या का सही अनुमान लगा सकता है और फेस्टिव सीजन पर स्टेशन की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सही संख्या में स्पेशल ट्रेन चला सकते हैं।
AI करेगा सीट अलॉट
भारतीय रेलवे अपनी सीट अलॉट टेक्नोलॉजी में सुधार करने के लिए अब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगा। एआई के आ जाने के बाद से सीट अलॉट का प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा। दरअसल, एआई सिस्टम पैसेंजर के डेटा और बचे सीट को ध्यान में रखकर ही सीट अलॉट करेगा। ट्रेन में सीट चार्ट डिपार्चर से चार घंटे पहले होता है। एआई सिस्टम उन यात्रियों जैसे सीनियर सिटिजन और गर्भाव्यवस्था आदि यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि सिस्टम सबसे पहले इन्हें प्राथमिकता देगा।
विदेशी पर्यटकों पर नहीं पड़ेगा असर
भारतीय रेलवे के एडवांस रिजर्वेशन नियम विदेशी पर्यटकों पर लागू नहीं होगा। वह 365 दिन पहले एडवांस में टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने विदेशी पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए एडवांस रिजर्वेशन का टेन्योर 1 साल किया।
New FD Rates: इन 7 बैंकों ने अक्टूबर में बदली FD दरें, 8.8 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका