7वां वेतन आयोग: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसकी वजह यह है कि जनवरी 2024 से जिस महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का उन्हें इंतजार है, उसका ऐलान जल्द ही सितंबर महीने में होने वाला है।
सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के हिसाब से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन भी कर लिया है। बस इसे मंजूरी मिलने की बात है। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों पर अगर यकीन किया जाए तो इस सितंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर त्योहारी तोहफा दे सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों को कितने महीने तक मिलेगा महंगाई भत्ता? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार ने आखिरी बार 7 मार्च 2024 को महंगाई भत्ते का ऐलान किया था, जो दिसंबर 2023 तक था. यह 1 जनवरी 2024 से प्रभावी है. इससे पहले सरकार ने जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान 18 अक्टूबर 2023 को किया था. जनवरी 2024 से जून 2024 तक यानी 6 महीने के महंगाई भत्ते का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा? मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने आखिरी बार मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो गया था. जनवरी 2024 से उन्हें 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर देश में महंगाई दर में कमी आई है.
इस आधार पर सरकार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इससे उनका महंगाई भत्ता 50 से 53 फीसदी तक बढ़ जाएगा। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार जून 2024 तक कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 53.36 फीसदी हो गया है, लेकिन सरकार दशमलव में गणना नहीं करती है। इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महंगाई भत्ते में सिर्फ 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है।
सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान कब करेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने जनवरी से जून 2024 तक केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (DA) को तय कर दिया है. बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है.
उसने जनवरी से जून 2024 तक के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर महंगाई भत्ते की दरें तय की हैं. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. सूत्रों की मानें तो 25 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार इस पर अपनी मुहर लगा सकती है.